Mandakini Box Office Collection, Cast, Budget, Hit or Flop
मंदाकिनी भारतीय मलयालम भाषा की फिल्म है. इस फिल्म में अल्ताफ सलीम, अनारकली मारीकर, और गणपति एस. पोडुवल मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.यह फिल्म आज रिलीज हो चुकी है. विनोद लीला इस मूवी के डायरेक्टर हैं. मंदाकिनी स्पायर प्रोडक्शंस के बैनर तले संजू उन्नीथन द्वारा निर्मित है.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिली जुली प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो रही है. मूवी में अल्ताफ सलीम और अनारकली मारीकर ने अच्छा काम किया है जो कि ऑडियंस को पसंद आ रहा है. मंदाकिनी मूवी 8 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है
मंदाकिनी फिल्म की कास्ट
अल्ताफ़ सलीम
अनारकली मारीकर
गणपति एस. पोडुवल
सरिता कुक्कू
विनीत थट्टिल
अश्वथी श्रीकांत
कुट्टी अखिल
प्रिया प्रकाश वरियर
जाफ़र इडुक्की
लाल जोस
अला एस नयना
अजय वासुदेव
जियो बेबी
एंथनी जोसेफ
रेस्मी अनिल
प्रदेश जैकब
बबिता बशीर
मंदाकिनी फिल्म की कहानी
अरोमल और अंबिली दोनों की शादी अच्छे से हो जाती है. दोनों ही एक साथ में जीवन की शुरुआत करने के लिए बहुत ही खुश थे. लेकिन शादी की रात उनके जीवन में एक ऐसी घटना घटी जिसने उनके पूरे परिवार को ही एक बहुत बड़ी खतरनाक स्थिति में डाल दिया. यह फिल्म इस कहानी को लेकर ही है की यह घटना उनके परिवार को कैसे प्रभावित करती है और वह कैसे इससे उबरते हैं. फिल्म की कहानी हास्य से भरपूर मनोरंजक है.
मंदाकिनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म आज ही रिलीज हुई है इसलिए फिल्म का एग्जैक्ट कलेक्शन बताना मुश्किल है. यह आंकड़े कल ही एक प्राप्त हो पाएंगे. लेकिन एडवांस बुकिंग और दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह मूवी लगभग 80 लख रुपए की कमाई कर लेगी. हो सकता है यह मूवी इससे ज्यादा भी कलेक्शन कर सकती है ,लेकिन इसके एग्जैक्ट आंकड़े हम कल ही आपको बता पाएंगे.