Thu. Nov 21st, 2024
भैया जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1, बजट, हिट या फ्लॉपभैया जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1, बजट, हिट या फ्लॉप

Bhaiya Ji Box Office Collection Day 1, Budget, Hit or Flop

भैया जी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म की कहानी को दीपक किंगरानी एवं अपूर्ण सिंह कार्की द्वारा लिखा गया है. 2023 में रिलीज हुई फिल्म एक बंदा काफी है में मनोज बाजपेई और कपूर सिंह कार्की ने साथ में काम किया था. इस फिल्म की शूटिंग अधिकतर उत्तर प्रदेश में ही की गई है. फिल्म में मनोज बाजपेई लीड एक्टर है एवं जोया हुसैन फीमेल लीड एक्ट्रेस.

भैया जी एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है, जिसमें मनोज बाजपेई ने अपने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. फिल्म को देखने के बाद आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि अभिनेता ने बहुत अच्छी एक्टिंग करी है. अगर आपको रिवेंज से रिलेटेड कहानी पसंद है तो यह कहानी आपको बहुत आकर्षक लगेगी, लेकिन कहानी बहुत ही ज्यादा खींची हुई है. कहानी को बिना वजह ही आगे बढ़ाया गया है जिससे फैंस निराश हो गए हैं. फिल्म में बस मनोज बाजपेई की एक्टिंग काबिले तारीफ है बाकी उम्मीद ना रखें क्योंकि खींची हुई स्टोरी आपको निराश कर देगी.

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को लग रहा था कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. जिसमें मनोज बाजपेई का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन फिल्म में कुछ और ही देखने को मिलता है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में आपको फिल्म अच्छी लगेगी लेकिन सेकंड हाफ में आप बोर होने लगेंगे और बस फिल्म के खत्म होने का इंतजार करेंगे. हालांकि मनोज बाजपेई, जोया हुसैन, भागीरथी, विपिन शर्मा ने अपनी एक्टिंग से फिल्म को बहुत संभालने की कोशिश की है, लेकिन फिल्म का खराब स्क्रीन प्ले आपको मनोरंजन कम और निराशा जगह देगा.

भैया जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मनोज बाजपेई की यह फिल्म लगभग 20 से 30 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. लेकिन फिल्म ने अब तक एक करोड़ का बिजनेस किया है. हो सकता है की फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल जाए और सेटरडे और संडे को फिल्म की ज्यादा कमाई हो जाए. क्योंकि अभी इलेक्शन और आईपीएल के चलते ज्यादा मूवीज रिलीज नहीं हो रही है इसलिए दर्शकों के पास ज्यादा ऑप्शन भी नहीं है.

हिट या फ्लॉप

फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ का बिजनेस किया है लेकिन जिस तरह से फिल्म को निराशा मिल रही है फिल्म के फ्लॉप होने के चांसेस ज्यादा है. लेकिन अभी ज्यादा ऑप्शन ना होने का फायदा अगर फिल्म को मिल गया तो यह हिट भी हो सकती है. लेकिन फ्लॉप होने के चांसेस फिर भी ज्यादा है.

By Chetna Sharma

Chetna Sharma is a prominent author known for her expertise in the realm of entertainment news.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *