बॉलीवुड में एक और नया चेहरा दस्तक देने जा रहा है। अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे अपनी पहली फिल्म सैयारा से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके साथ इस रोमांटिक ड्रामा में अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आएंगी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सेंसर बोर्ड ने दिए कुछ बदलाव के निर्देश
रिलीज से पहले फिल्म सैयारा को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से पास कर दिया गया है, लेकिन कुछ कट्स के साथ। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में एक 10 सेकंड का इंटीमेट सीन था, जिसमें अहान और अनीत नजर आते हैं। सेंसर बोर्ड ने इस सीन को हटाने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि इसे आपत्तिजनक माना गया। इसके अलावा, चार विवादित शब्दों को भी फिल्म से हटाने का आदेश दिया गया है। इन बदलावों के बाद ‘सैयारा’ को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है, जिससे यह फिल्म 16 साल से ऊपर के दर्शक माता-पिता की अनुमति से देख सकेंगे।
हेलमेट न पहनने वाले सीन पर डिस्क्लेमर जरूरी
एक सीन में अहान और अनीत बाइक चलाते हुए बिना हेलमेट के नजर आते हैं। इस पर CBFC ने साफ निर्देश दिए हैं कि उस सीन के दौरान स्क्रीन पर डिस्क्लेमर चलाया जाए, ताकि लोगों को ट्रैफिक रूल्स को लेकर जागरूक किया जा सके।
फिल्म की अवधि और कहानी की झलक
‘सैयारा’ की कुल अवधि 2 घंटे 36 मिनट 50 सेकेंड है। फिल्म एक इमोशनल और यथार्थवादी प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें युवा प्रेम, चुनौतियों और रिश्तों के बदलते समीकरण को दिखाया गया है।
मोहित सूरी ने बताई फिल्म से जुड़ी भावनाएं
निर्देशक मोहित सूरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘सैयारा’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने स्वीकार किया कि हाल के वर्षों में उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन ‘सैयारा’ ने उन्हें फिर से उम्मीद दी है। मोहित ने यह भी खुलासा किया कि एक सीनियर फिल्ममेकर ने उन्हें यह कहते हुए चेतावनी दी थी कि “ऐसी लव स्टोरी बनाकर तुम समय और पैसा बर्बाद कर रहे हो।” लेकिन मोहित को भरोसा है कि अहान और अनीत जैसे जुनूनी कलाकारों के साथ उनकी यह फिल्म दर्शकों का दिल जरूर जीतेगी।
अब दर्शकों की बारी
‘सैयारा’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है, और अब सबकी नजरें 18 जुलाई पर टिकी हैं, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देखना होगा कि दर्शक अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस नई जोड़ी को किस तरह से स्वीकार करते हैं और क्या ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर एक नई लव स्टोरी का इतिहास रच पाएगी।
फिल्म से जुड़ी मुख्य जानकारियां एक नजर में
- फिल्म का नाम: सैयारा
- निर्देशक: मोहित सूरी
- मुख्य कलाकार: अहान पांडे, अनीत पड्डा
- शैली: रोमांटिक ड्रामा
- रिलीज डेट: 18 जुलाई 2025
- CBFC सर्टिफिकेट: U/A 16+
- फिल्म की अवधि: 2 घंटे 36 मिनट 50 सेकेंड