Jagat Box Office Collection , Budget , Cast , Hit Or Flop?

Jagat Box Office Collection , Budget , Cast , Hit Or Flop?

जगत एक गुजराती थ्रिलर ड्रामा फिल्म है इसके डायरेक्टर एवं लेखक हर्षिल भट्ट है यश सोनी चेतन दैया और रिद्धि यादव मुख्य किरदार में है फिल्म के प्रोड्यूसर निलय चोटाई, दीपेन पटेल और कृष्णदेव याग्निक है. फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद गुजरात के विभिन्न स्थानों पर की गई है. फिल्म का ट्रेलर 9 अप्रैल 2024 को रिलीज किया गया था. फिल्म का बजट लगभग 6 करोड़ का है.

जगत फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी सब इंस्पेक्टर जगत पांडे के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी में एक 12 साल का लड़का स्कूल जाते समय गायब हो जाता है तो सब इंस्पेक्टर जगत पांडे को चीज वैसी नहीं लगती जैसी दिखाई देती है जैसे-जैसे उतरता है उसे एक छोटी सी बात अलग ही भयावह सत्य की ओर ले जाती है.

जगत बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन

उम्मीद की जा रही है फिल्म की ओपनिंग बहुत अच्छी हो सकती है फिल्म पहले ही दिन 50 से 60 लाख तक की कमाई कर सकती है. दर्शकों को यह फिल्म कितनी लुभा सकती है यह आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है.

Jagat Box Office Collection , Budget , Cast , Hit Or Flop?